Monday, December 9, 2024
उत्तर प्रदेश

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचारी रोग अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया।

Top Banner

जनपद के एनआईसी में अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से शासन द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। अतर्विभागीय समन्वय एवं जन सहभागिता से किसी भी महामारी को कैसे प्रभावी रुप से नियंत्रण किया जा सकता है, विगत तीन-चार वर्षों में आये परिणाम इसका उद्ाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 38 जिले ऐसे थे जहां पर दिमागी बुखार से प्रतिवर्ष कई बच्चों की मौत हो जाती थी जिस पर इस अभियान के द्वारा काफी हद तक काबू पाया गया। इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग/समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग तथा सूचना विभाग के साथ समन्वयक स्थापित करते हुए संचारी रोग अभियान को संचालित किया जा रहा है, जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं। सभी विभागों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में संचारी रोग अभियान के लिए जो टीमें काम कर रही हैं वह बिना किसी देरी व लापरवाही के इस अभियान में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि इस वक्त मौसम में बदलाव हो रहा है जिससे संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना हो सकती है इसलिए इस समय अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक संचारी रोग अभियान का तृतीय चरण चलाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें तथा पूरी ताकत से इस अभियान में जुट जाए।