मालती देवी इंटर कॉलेज टीम ने दिखाया जलवा, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और 400 मीटर की दौड़ में विजेता
जौनपुर/धर्मापुर, नेहरू युवा केंद्र जौनपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड धर्मापुर के मालती देवी इंटर कॉलेज सरैया मोड धर्मापुर जौनपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें 400 मीटर लड़कों की दौड़ वॉलीबॉल बैडमिंटन स्लो साइकिल रेस कुश्ती कबड्डी का खेल आयोजन किया गया जिसमें 400 मीटर दौड़ में सौरभ यादव प्रथम अंश यादव द्वितीय और अमित निषाद तृतीय वॉलीबॉल में मालती देवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम वह बजरंग स्पोर्ट उपविजेता रही कबड्डी में स्मार्ट प्लेयर विजेता और क्रांति एमडीय उपविजेता कुश्ती में उमाशंकर प्रथम शुभम निषाद द्वितीय उज्जवल निषाद तृतीय साइकिल स्लो रेस में रिया यादव प्रथम प्रियांशी यादव द्वितीय शिवांगी गिरी तृतीय बैडमिंटन में दीपाली यादव प्रथम सबा द्वितीय रिया गौतम तृतीय रही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक श्री मखचू प्रजापति मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान राम मूरत यादव विशिष्ट अतिथि विनय यादव अध्यापक रेफरी की भूमिका में राजीव यादव हरेंद्र यादव इंद्राज यादव संजय मौर्या इस मौके पर नन्हकू प्रजापति साधना उपाध्यक्ष प्रमोद यादव सुनील यादव रोशनी खुशबू विश्वकर्मा, नेहा, सोनम विश्वकर्मा, राहुल रंजना माया रागिनी प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे नेहरू युवा मंडल केराकत के अध्यक्ष राम सिंह यादव ने खेल संपन्न होने पर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया