Wednesday, December 11, 2024
अपराध

मुख्तार से कनेक्शन की पुलिस की थ्योरी फेल,मछली व्यवसाई रविन्द्र निषाद को मिली जमानत

Top Banner

जौनपुर। मुख्तार से कनेक्शन बता कर एवं प्रतिबंधित मछली बरामद होना दिखाकर आरोपी मछली व्यवसाई रविंद्र निषाद कि चालान कर जेल भेजने की पुलिस की थ्योरी फेल कर गई।जिला जज ने रविंद्र को पचास- पचास हजार की दो जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया और विवेचक पर सख्त टिप्पणी किया कि उन्होंने ऐसी कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया कि बरामद मछली हानिकारक थी और उसे खाने से कौन-कौन बीमार हुआ। आरोपी का कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं है इसलिए उसकी जमानत मंजूर की जाती है।
आरोपी के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि रवींद्र को फर्जी ढंग से रंजिशवश फंसाया गया है।उसके पास प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद ही नहीं हुई थी।वह मछली व्यवसाई है और उसके पास मछली बेचने का लाइसेंस है।मुख्तार अंसारी से उसका कोई संबंध नहीं है। एफआइआर में जो पुलिस ने दिखाया है कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका मुख्तार अंसारी से संबंध है वह बात बिल्कुल गलत और पुलिस द्वारा मनगढ़ंत तरीके फर्जी ढंग से चालान करने के लिए अपने मन से लिखाई गई है।कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराया था कि 3 जुलाई 2020 को 11:00 दिन जोगियापुर मोहल्ले में मुखबिर की सूचना पर आरोपी रविंद्र के घर पर छापा मारा गया तो उसके यहां आंध्र प्रदेश से आई मछली बरामद हुई।उसके बरामदे से 25 किलो मांगुर मछली बरामद हुई जिसे खाने से गंभीर बीमारी होती है। इसके अलावा 200 पेटी अन्य मछली भी बरामद हुई जो हानिकारक नहीं थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने उसे बताया है कि वह मुख्तार अंसारी का वर्षों पुराना सहयोगी है।उनके लिए काम करता है जबकि जमानत प्रार्थना पत्र में आरोपी ने पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में उसके बयान को झूठा एवं मनगढ़ंत बताया।कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी की जमानत मंजूर कर दी।