Wednesday, December 11, 2024
चर्चित समाचार

मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम समाधान दिवस में कर दिया 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण

Top Banner

मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में मा0 काशीराम सामुदायिक भवन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रार्थना पत्रों को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप वगुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विभागों की संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं, मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारी से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पण्डरीक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।