Wednesday, March 26, 2025
अन्य जनपदचर्चित समाचार

मुहर्रम और महाबीरी आखड़ा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध

Top Banner

गोपालगंज, बिहार

गोपालगंज जिला के मीरगंज नगर परिषद में स्थित औघरदानी परिसर में मुहर्रम पर्व और महाबीरी आखड़ा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमे दोनो पर्व को शांति पूर्वक ढंग से मनाने की अपील की गई और डीजे बाजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा गया नही मानने वाले पर प्रसासन के तरफ से कानूनी कार्यवाही की जाएगी मौके पर उपस्थित रहे डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ,एसपी आनंद कुमार सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हुए वही हथुआ अनुमंडल के डीएसपी नरेश कुमार , एसडीएम राकेश कुमार सहित हथुआ अनुमंडल के सभी बीड़ीओ , सीओ , थानाध्यक्ष शामिल हुए| वही क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व आम लोगो ने बैठक में भाग लिया और अपनी-अपनी बातें रखी।