Sunday, October 6, 2024
चर्चित समाचार

मोहब्बत से मनाई गई ईद मिलादुन्नबी,जुलूस में नारे तकबीर के लगे बुलंद नारे

Top Banner


तौशिफ रजा,एमसीबी ! मनेंद्रगढ़ हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब का जन्म दिन रविवार को शांति के भाईचारे के साथ मनाया गया व देश में अमन चैन व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा शहर में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। घोड़े, गाजे बाजे, तिरंगा एवं इस्लामी परचम के निकले जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया। शहर शंति और सद्भाव का प्रतीक जश्न ए ईद मिलादुननबी रविवार 9 अक्टूबर को एमसीबी मनेंद्रगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में जैसे नगर पंचयत नई लेदरी व खोंगापानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मनेंद्रगढ़ ईद ए मिलाद उन नबी के पर्व पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जूस वितरण कर सभी को बधाई शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया जिसमें क्षेत्र भर के मुस्लिम समाज के भाई व माता,बहने शामिल रहे।मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल जी ने समस्त मुस्लिम भाइयों को इस पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की!