Tuesday, September 17, 2024
चर्चित समाचारलखनऊ

यूपी पुलिस की संविदा भर्ती वाली चिट्ठी पर आई सफाई, कहा- यह पत्र गलत जारी हो गया

Top Banner

UP Police ने विभाग में आउटसोर्सिंग से होने वाली भर्ती की चिट्ठी पर देर रात सफाई दी है. पुलिस ने कहा है कि यह त्रुटिवश जारी हो गया है. पुलिस ने बताया कि यह चिट्ठी निरस्त कर दी गई है.

up police outsourcing hiring letter up police gave clarification up police mein samvida bharti यूपी पुलिस की संविदा भर्ती वाली चिट्ठी पर आई सफाई, कहा- यह पत्र गलत जारी हो गया

UP Police Bharti News: उत्तर प्रदेश में कुछ पदों के लिए आउटसोर्सिंग से भर्ती वाली चिट्ठी पर यूपी पुलिस ने सफाई जारी की है. बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात जारी किए गए स्पष्टीकरण में पुलिस की ओर से कहा गया है कि – चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से प्रचलित है. त्रुटिवश चतुर्थ कर्मचारियों के स्थान पर मिनिस्टीरियल स्टॉफ के लिए जारी पत्र को निरस्त कर दिया गया है. इस प्रकार का कोई भी प्रकरण पुलिस विभाग एवं शासन स्तर पर विचाराधीन नही है.

पुलिस की ओर से कहा गया- सोशल मीडिया में पुलिस विभाग में आउचसोर्सिंग के संबंध में एक पत्र प्रसारित हो रहा है जिसके संबंध में अवगत कराना है कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हो गया है. पुलिस विभाग में चुतर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से चल रही है, इसी के संबंध में पत्र जारी किया जाना था जो कि त्रुटिवश मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए जारी हो गया है. ऐसा कोई प्रस्ताव पुलिस विभाग और शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है. यह पत्र गलत जारी हो गया है जिसे निरस्त कर दिया गया है.

पुलिस विभाग द्वारा स्पष्टीकरण जारी किए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता और अंबेडकरनगर से नवनिर्वाचित सांसद लाल जी  वर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सभी समाजवादी साथियों के द्वारा जिस पुरजोर तरीके से “उत्तर प्रदेश पुलिस में आउटसोर्सिंग” के खिलाफ आवाज उठाई गई, उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है, जिसमे यह कहा गया है त्रुटिवश पत्र जारी हो गया है. बताइए भला त्रुटिवश इतना बड़ा फैसला हो सकता है???? इन पर नजर बनाए रखें ये कभी भी पुलिस को अग्निवीर बना सकते हैं.