Wednesday, March 26, 2025
चर्चित समाचार

येतो हर जगह चलता है साहब

Top Banner

 

*सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रैकेट का किया भंडाफोड़…..*

*सीबीआई ने अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार.*
*आरोप है कि ये लोग मरीजों से इलाज के नाम पर वसूल रहे थे रिश्वत*

*गिरफ्तार किए गए लोगों में मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करने वाले भी हैं शामिल ……*
*ये लोग रैकेट चलाकर अस्पताल आने वाले मरीजों से इलाज के नाम पर वसूल रहे थे मोटी रकम*

*सीबीआई ने करप्शन मामले में आरएमएल अस्पताल के एक प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफतार .*
*इन पर गरीब मरीजों से ईलाज के नाम पर पैसे लेने और मेडिकल इक्यूपमेंट्स सप्लाई करवाने के नाम पर डीलर्स से मोटा पैसे लेने का है आरोप*

*सीबीआई ने डॉक्टर्स और मेडिकल इक्यूपमेंट्स से जुड़े डीलर्स के 15 ठिकानों पर की छापेमारी.*
*सीबीआई ने अपनी एफआईआर में कुल 16 आरोपियों का किया है जिक्र*

*आरएमएल अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पर्वतगौड़ा को करीब ढाई लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों किया गया गिरफतार …… उन्हें यूपीआई के माध्यम से मिली थी ये रिश्वत …….. इनके अलावा रजनीश कुमार जो कि आरएमएल अस्पताल की कैथ लैब में सीनियर टेक्निकल इंचार्ज है, उन्हें भी किया गया है गिरफतार*

*सीबीआई ने कार्डियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर अजय राज, नर्स शालू शर्मा, अस्पताल के क्लर्क भुवल जैसवाल और संजय कुमार गुप्ता समेत पांच अन्य लोगों को भी किया है गिरफ्तार …….. इनमें से चार अलग-अलग इक्यूपमेंट सप्लाई करने वाली कंपनी में करते हैं काम*

*इन सभी को सीबीआई ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन और क्रिमनल कॉन्सपिरेसी 120 बी के तहत किया है गिरफतार*

*सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक डॉक्टर पर्वतगौड़ा और डॉ अजय राज सहित मेडिकल कपनियों के प्रतिनिधि नरेश नागपाल, अबरार अहमद, आकर्षण गुलाटी, मोनिका सिन्हा, भरत सिंह दलाल का है जिक्र …… डॉक्टर इनके इक्यूमेंट्स प्रमोट और सप्लाई करने के नाम पर लेते थे रिश्वत*

*मिली जानकारी के अनुसार आरएमएल के क्लर्क भुवल जैसवाल और नर्स शालू शर्मा मरीजो के तीमारदारों से ईलाज के नाम पर ऐंठते थे पैसा* ……. *गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करके ली जाएगी इनकी कस्टडी*