राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ ओलम्पिक2022 का आयोजन
एमसीबी
तौसीफ रजा की खास रिपोर्ट
नगर पंचायत खोगापानी में आज दिनांक 08.10.2022 को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ ओलम्पिक2022 का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सांखली, गिल्ली- डंडा , रस्सा कस्सी , भौरा एवं बिल्लस खेल का आयोजन किया गया हैं। जिसमें नगर पंचायत से इरसाद अहमद पार्षद, जगदीश मधुकर पार्षद, शांती शंकर दास एल्डरमैन, पिन्टू भास्कर एल्डरमैन, रामा यादव पूर्व पार्षद बलराम बोरशे पूर्व पार्षद मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपअभियंता शिवकुमार चौधरी व्यायाम शिक्षक विभिन स्कूलों के बच्चे बचियाँ शिक्षाक शिक्षिकायें आम नागरिक एवं पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे उन के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेल गतिविधियो को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने प्रतियोगियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022, व 2023 का शुभारम्भ किया गया जीवन में पढ़ाई के साथ अब खेल का अहम महत्व है खेल से आप मान, सम्मान के साथ तन और मन दोनों ही स्वस्थ्य रहता है