Tuesday, September 17, 2024
अपराध

राजेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझी; पत्नी ही निकली पति की कातिल,

Top Banner

सुल्तानपुर में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक पत्नी ने ही अपनी पति की हत्या कर दी। पत्नी के चरित्र पर शक करना और शराब पीकर मारना-पीटना पति को महंगा पड़ गया। इससे तंग आकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया। गोसाईगंज पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासा-पारा पूरब पट्टी निवासी राजेश (30) की दो दिन पूर्व घर की छत पर सोते समय हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार राजेश चार भाई थे और सभी माह भर पहले लाकडाउन में मुम्बई से लौटा था। घटना के दिन रात में राजेश को छोड़कर उसके भाई मां-बाप सभी घर के बाहर सो रहे थे। राजेश उसकी पत्नी व बच्चे घर के अंदर सो रहे थे और घटना हो गई। पुलिस को शुरू से ही पत्नी पर शक था। पुलिस ने जब पत्नी को हिरासत में लिया तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया।

कई बार बयान बदलने से पुलिस को हुआ शक

सीओ जयसिंहपुर दलबीर सिंह ने बताया कि हत्या करने के उपरांत प्रीति कमरे में आ गई थी। एक घंटे बाद वह दहाड़ मारकर चिल्लाने लगी थी। पूछताछ में उसने जेठ बहादुर पर राजेश की हत्या का आरोप मढ़ा, लेकिन आरोप सही नहीं पाए जाने पर पुलिस ने शिकंजा कसा तो उसने कई बयान बदले।

इसी समय एक महिला कांस्टेबल ने उसके पेटीकोट पर खून के छींटे देखे और शक की सुई उस पर जा टिकी। अंत में उसने जुर्म कुबूल किया, बताया कि हमने पहले राजेश के गले पर दो और पेट व सिर पर एक एक वार किए था और हत्या के बाद गड़ासे को धुलकर रख दिया था।