राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव ने ग्राम भदेठी पहुंच कर पीड़ितों को प्रदान कीआर्थिक सहायता
राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव ने सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत ग्राम भदेठी पहुंच कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश था कि पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। जिसके क्रम में 42 लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुमन्य सहायता के तहत प्रत्येक को रू0 एक लाख शासन द्वारा स्वीकृत किए गए जिसमें से रू0 25000 की प्रथम किस्त आज पीड़ितों को दी गई। रू0 पचास हजार की दूसरी किस्त चार्जशीट तैयार होने पर तथा रू0 पच्चीस हजार की तीसरी किस्त मुकदमों के निस्तारण के पश्चात दी जाएगी । जिन पीड़ितों को रू0 एक लाख की सहायता राशि स्वीकृत हुई है उनमें फिरतू पुत्र पतिराम, नेबूलाल पुत्र बनवारी, नंदलाल पुत्र सोमारू, महानंदा पत्नी रामदुलार, निर्मला पत्नी रामधारी, मेवा लाल पुत्र संतलाल, सेवालाल पुत्र संतलाल, चहेटू पुत्र लालता ,राजाराम पुत्र समई, राम आसरे पुत्र छटंकी, जितेंद्र पुत्र बेचन ,अन्ती पत्नी सिकंदर, शारदा पत्नी राजेंद्र प्रसाद ,विनोद पुत्र राजाराम , बरसातू पुत्र गोपी, अजय पुत्र राजकुमार, महेंद्र पुत्र महादेव ,कलंदर पुत्र महादेव ,राजकुमार पुत्र झपसी, उर्मिला पत्नी अवधराज, कुंदन पुत्र विनोद, फूलचंद पुत्र राजेंद्र ,वीरेंद्र पुत्र विनोद ,राजेश पुत्र अवधराज, अच्छेलाल पुत्र अवधराज ,कमलेश पुत्र राजाराम, पवन पुत्र मदनलाल, राजन पुत्र अनिल, प्रेमचंद्र पुत्र राजाराम, ,शशि कला पत्नी लल्लन, प्रीति पुत्री नेबुलाल, आराधना पत्नी शिव पूजन ,सतिया पत्नी मदनलाल, आशा पत्नी विनोद, कमला पत्नी फिरतू, अमरावती पत्नी चंदर, मनीता पत्नी कलंदर, नीरज पुत्र फिरतू, सितारा पत्नी रामाआसरे, सरोजा पत्नी महेंद्र, उषा पत्नी अनिल, फूला पत्नी बरसातू, सम्मिलित है।
इसके अतिरिक्त 20 लोगों को हुए नुकसान का कुल रू0 दस लाख छब्बीस हजार चार सौ पचास मुआवजा दिया गया। जिसमें से फिरतू पुत्र पति राम को रू0 174250, नेबू लाल पुत्र बनवारी को रू0 114250, नंदलाल पुत्र सोमारू को रू0 162125, महानंदा पत्नी रामजी को रू0 70400, निर्मला पत्नी रामधारी को रू0 45000, मेवा लाल पुत्र संतलाल को रू0 65000, सेवालाल पुत्र संतलाल को रू0 69400, राजाराम पुत्र समई को रू0 38400, चहेटु पुत्र लालता को रू0 23625, राम आसरे पुत्र छटंकी को रू0 22000, जितेंद्र पुत्र बेचन को रू0 34000, अन्ती पत्नी सिकंदर को रू0 20000 ,शारदा पत्नी राजेंद्र प्रसाद को रू0 20000, विनोद पुत्र राजाराम को रू0 20000 बरसाती पुत्र गोपी को रू0 26000 ,अजय पुत्र रामकुमार कोरू0 4000 ,उर्मिला पत्नी अवधराज को रू0 14000, महेंद्र पुत्र महादेव को रू0 30,000 ,कलंदर पुत्र महादेव रू0 29000 ,राजकुमार पुत्र झपसी को 45000 का मुआवजा दिया गया।
7 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास के स्वीकृत प्रमाण पत्र ही माननीय मंत्री द्वारा दिए गए । फिरतू पुत्र पतिराम, नेबूलाल पुत्र बनवारी, नंदलाल पुत्र सोमारू, महानंदा पत्नी स्वर्गीय रामदुलार, निर्मला पत्नी रामधारी, मेवा लाल पुत्र संतलाल तथा सेवा लाल पुत्र संतलाल को उनके पूर्ण रूप से घर जल जाने के कारण मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र माननीय मंत्री जी द्वारा दिए गए। इस अवसर पर उन्हाने कहा कि दाषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पुष्पराज सिंह द्वारा पीड़ितों को राशन किट तथा कपड़े वितरित किए गए । घटना के दिन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा गांव पहुंचकर 07 पीड़ितों को रू0 5000 की नगद सहायता राशि तथा 25 पीड़ितों को राशन की किट वितरित की गई थी।
इस अवसर पर एमएलसी विद्यासागर सोनकर, संासद मछलीशहर बीपी सरोज, पूर्व सांसद के.पी सिंह , पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, किरन श्रीवास्तव, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उपजिलाधिकारी शाहगंज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।