Sunday, October 6, 2024
जौनपुर

रामजानकी सोंधी रामलीला समिति के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

Top Banner

जौनपुर, सोंधी खेतासराय 24 सितंबर एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समिति के प्रबंधक विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव के निर्देशानुसार राम जानकी सोंधी रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक अध्यक्ष महोदय के निवास पर संपन्न हुई, इसके अंतर्गत 2022 की संपूर्ण नवरात्रि में होने वाली रामलीला और विजयदशमी हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न कराने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया।पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर समस्त कलाकारों की सुविधाओं तथा संपूर्ण आय-व्यय का लेखा-जोखा का ऑडिट कराने तक हेतु संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधक विजय शंकर श्रीवास्तव को सौंपी गई अध्यक्ष महोदय ने विशेष रूप से निवेदन किया कि प्रेस विज्ञप्ति बिना प्रबंधक के हस्ताक्षर से जारी न किया जाए नाही उन समाचार पत्रों को प्रेषित किया जाए जो आपने खाली जगह के अनुसार हमारे समाचार को एडिट कर अर्थ का अनर्थ करते हैं हमारा समाचार अशोभनीय और अशुद्ध होने से अच्छा है कि प्रकाशित ही ना हो, यह राम की लीला का समाचार होता है जिसके पास राम के लिए जगह ना हो उनके लिए हमारे पास भी जगह नहीं होनी चाहिए। प्रबंधक द्वारा अपनी तमाम जिम्मेदारियों को उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश यादव(अप्पू) एवं डॉ विमल श्रीवास्तव के साथ विभाजित कर अति शीघ्र अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष महोदय को सौंपने का वचन दिया। अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा पदाधिकारियों को आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ बैठक संपन्न हुई।