रामजानकी सोंधी रामलीला समिति ,खेतासराय सोंधी द्वारा रामलीला की तैयारी पूर्ण ।सम्पूर्ण नवरात्रि होगी रामलीला।
जौनपुर 25 सितंबर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राम जानकी सोंधी रामलीला समित के रंगमंच पर समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रबंधक विजय शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों और रंगमंच के मुख्य कलाकारों के साथ 2021 की सम्पूर्ण नवरात्रि में होने वाली रामलीला की तैयारी हेतु मीटिंग संपन्न हुई मीटिंग में दर्शकों के बैठने की व शीत से बचने हेतु टेंट व दर्शकों की सुरक्षा हेतु वॉलिंटियर्स व प्रशासनिक पुलिस व्यवस्था ,कलाकारों के श्रृंगार, पात्र चयन, रिहर्सल, धनुष यज्ञ और नककटैया जैसे प्रसिद्ध लीला के दिन विशेष व्यवस्था व संपूर्ण रामलीला के अंतर्गत कोविड-19 के सरकारी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियो और कलाकारों के साथ गहन चर्चा के पश्चात प्रबंधक विजय शंकर श्रीवास्तव ने दिशा निर्देश जारी किया मीटिंग में विजय शंकर श्रीवास्तव (प्रबंधक) डॉ विमल कुमार श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव शिवम श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव जौनपुर से व सोंधी से जय प्रकाश यादव(उपाध्यक्छ),छोटे लाल यादव,शेर बहादुर श्रीवास्तवा(छेदी) प्यारे मोहन श्रीवास्तवा,रतन श्रीवास्तवा,अभिषेख सिन्हा(बच्चा),शैलेश सिन्हा(गोलू) वंश श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।