Thursday, January 23, 2025
चर्चित समाचार

रायपुर की ट्रेनी एयर होस्टेस की मुंबई में हत्या: फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिला शव, चाकू से गला रेतकर मर्डर

Top Banner

रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर की रहने वाली एक ट्रेनी एयर होस्टेस की मुंबई के पवई इलाके के एक फ्लैट में संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पवई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इस केस में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नालावाड़े ने इस मामले की पुष्टि की है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीम बनाई गई है।रायपुर के राजनेंद्र नगर एरिया की रहने वाली 23 साल की रूपल ओगरे का हाल ही में एयर होस्टेस के लिए सलेक्शन हुआ था। बताया जाता है कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब अंधेरी के उपनगर मरोल में एनजी कॉम्प्लेक्स में बड़ी बहन और एक दोस्त के साथ फ्लैट में रहती थी। घटना के वक्त बहन और बॉयफ्रेंड विगत 8 दिनों से गांव गए थे। घटना के समय वह फ्लैट में अकेली थी। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में लड़की की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस पीड़ित लड़की के मोबाइल और फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।