Tuesday, September 10, 2024
राजनीति

रावत की पुष्कर और नसीराबाद विधानसभा में दावेदारी

Top Banner

जिले के केसरपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच शक्ति सिंह रावत ने भाजपा की ओर से पुष्कर और नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारी जताई है। रावत ने कहा कि वे पिछले बीस वर्षों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं। अब तक तीन बार केसरपुरा के सरपंच चुने गए हैं। सरपंच के पद पर रहते हुए उन्होंने केसरपुरा का जबरदस्त विकास करवाया है। नरेगा योजना में खेल मैदान बनाया है, जिसमें आज महिलाएं भी मॉर्निंग वॉक कर रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक 200 मकानों का निर्माण करवाया गया है। शिक्षा बोर्ड का परीक्षा केंद्र भी गांव में ही शुरू करवाया। यही वजह है कि आज गांव की एक भी बच्ची अनपढ़ नहीं है। शत प्रतिशत बच्चियां स्कूलों में पढ़ाई कर रही हैं। केसरपुरा गांव को जो स्कूल है उसमें छात्राओं की संख्या 450 है। शक्ति सिंह रावत मौजूदा समय में भी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के जिला संयोजक है। पार्टी के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान में भी रावत ने सक्रिय भूमिका निभाई है। रावत का कहना है कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से रावत उम्मीदवार के जीतने की अच्छी संभावना है। गोविंद सिंह गुर्जर जब लगातार नसीराबाद से विधायक बनते रहे तब रावत उम्मीदवार मदन सिंह रावत के सामने जीत का अंतर बहुत कम रहा। मदन सिंह रावत एक बार तो मात्र 6 मतों से पराजित हुए। दूसरी बार हार का अंतर सौ वोटों का रहा। इस प्रकार तीसरी बार हार का अंतर चार सौ वोटों का रहा। विधानसभा चुनाव में इन मतों की

हार खास मायने नहीं रखती है। यदि इस बार भाजपा मेरे जैसे युवा और प्रगतिशील सरपंच को नसीराबाद से उम्मीदवार बनाती है तो भाजपा की जीत बहुत आसान होगी। रावत ने कहा कि अजमेर ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों की प्रशंसा रावत बाहुल्य पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में हो रही है। पुष्कर के आम लोग भी मेरा जैसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं। मेरी संभावित उम्मीदवारी को लेकर पुष्कर के रावत समुदाय में भी उत्साह है। उन्होंने कहा कि मैं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता हूं, इसलिए भाजपा के प्रदेश के नेता भी भरोसा करते हैं। मुझे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आधी रात को फोन कर सकता है। मैं कभी भी अपना मोबाइल बंद नहीं रखता। रावत ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पृथ्वीराज चौहान गौरव कावड़ यात्रा क्षेत्र में निकाली जा रही है। इस कावड़ यात्रा में मुस्लिम रिवाजों को मानने वाले चीता मेहरात समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। इस कावड़ यात्रा को संपन्न करवाने में हर बार उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। मोबाइल नंबर 9829648672 पर शक्ति सिंह रावत की सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी ली जा सकती है।