Wednesday, November 13, 2024
प्रतापगढ़

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करायें-सचिव

Top Banner

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 के सम्बन्ध में आज जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन में बैंक ऋण अदायगी एवं समस्त पी0एल0वी0 के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने सभी बैंकों के समुचित अधिकारियों की बैठक लीड बैंक द्वारा की जाये तथा उन्हें अधिक से अधिक मामलें चिन्हित करने के लिये निर्देशित किया जाये ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराया जा सके। बैठक में बैंक ऋण अदायगी से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित किये जाने हेतु बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया तथा चिन्हित मामलों का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अधिवक्ता मध्यस्थ विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, पीएलवी राम निरंजन तिवारी, राम प्रकाश पाण्डेय, युगेश तिवारी, मो0 शमीम, शलोक मिश्रा, गिरीश पाण्डेय सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।