Tuesday, September 10, 2024
अपराधजौनपुर

रास्ता बंद करने वाले प्लाटर समेद दो गिरफ्तार

Top Banner

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक सोमवार की रात दबंग प्लास्टर ने एक जगह रास्ते पर रातों-रात दीवाल उठाकर कब्जा कर लिया। इस संबंध में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जुट कर इसका विरोध किया। साहस दिखाने वाली यह महिलाएं उसी जगह पर काफी देर तक डटीं रही इसी बीच दबंग प्लॉटर ने एटा उठाकर महिलाओं पर हमला करना चाह जिसका जवाब महिलाओं ने भी एट उठा कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह को हुई वह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और अवैध ढंग से रास्ता बंद करने वाले मेराज अहमद पुत्र फैयाज अहमद दिलाजाक व राकेश सिं​​ह पुत्र स्वर्गीय बलराम सिंह को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। और चौकी प्रभारी ने रास्ते में बनी दीवार को हटवा कर रास्ता साफ कर दिया है।