Tuesday, September 17, 2024
अन्य जनपद

लीड कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया

Top Banner

 

शाहजहांपुर:- ब्यूरो /प्रभात कुमार – लीड कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल एवं निदेशक मोहम्मद जमाल ने डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया तत्पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल ने सभी छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस के महत्व को बताते हुए राधा कृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं यह भी बताया के प्रतिवर्ष डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं जिसमें कक्षा एक की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। कक्षा 2 व 3 के छात्र एवं छात्राओं ने आई लव माय टीचर …..गाने पर सुंदर प्रस्तुति देकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रति प्रेम भाव को प्रदर्शित किया ।

कक्षा 5 व 6 के छात्र छात्राओं ने दीप शिक्षा के जगमगाए….. गाने पर सुंदर प्रस्तुति देकर शिक्षा एवं शिक्षक के महत्व को बताया। कक्षा 4 से 8 के कुछ छात्र छात्राओं ने रैंप वॉक भी प्रस्तुति की। छात्र छात्राओं ने शिक्षक एवं शिक्षिका के लिए अंताक्षरी, पासिंग द पार्सल , म्यूजिकल चेयर जैसे खेल भी आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार देकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल एवं आकर्षक बनाने में दर्शिका, अमुक्ता, नवा खान, मदिया, अनमता, शुमैला, मुनीबा, फाबिया मानसी, नव्या, साक्षी, इकरा आदि बच्चों एवं शिक्षिका नूरी खान, श्रीती सिंह, तरन्नुम अजमी,फराह खान, नीतू सक्सेना, वरिशा,समीना सिद्दीकी, शोएबा, चांदनी, दीपशिखा, निदा, प्राची, अदीबा, शाइस्ता, चांदनी आस्था, जुनेरा, लोचन, रूपा, अपर्णा, रितु, , नाजिया, राहत, अंजलि, सबा, सलीमा, शकील अहमद, मूईज खान, कौशलेंद्र सिंह, संतोष सक्सेना, ऋतिक सक्सेना दीपक दीक्षित आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।