वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने पहुंचे क्लस्टर इंचार्ज मंत्री अनिल राजभर
प्रतापगढ़
आज 39, लोकसभा प्रतापगढ़ की विधानसभा रानीगंज में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने पहुंचे क्लस्टर इंचार्ज मंत्री अनिल राजभर। अनिल राजभर ने कहा कि साथियों अब समय नहीं रह गया है। भाजपा राष्ट्रवादी सिद्धांतों पर केंद्रित विदेश नीति की वकालत करती है। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, अयोध्या में राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित निर्माण, ट्रिपल तलाक विरोधी अधिनियम, नागरिकता संशोधन अधिनियम और बालाकोट हवाई हमले के संबंध में इसके प्रमुख निर्णय ऐतिहासिक रहे हैं। जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मोदी जी ने जाति पात और धर्म का भेदभाव किए बिना हर वर्ग का विकास किया है। पूर्व विधायक धीरज ओझा ने मंत्री जी और जिला प्रभारी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि रानीगंज विधानसभा से हमारा प्रत्याशी विजई होकर जायेगा। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, लोकसभा संयोजक राय साहब सिंह, विधानसभा प्रभारी विनय श्रीवास्तव, विधानसभा संयोजक अजय सिंह, जिला मंत्री रामजी मिश्र, जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी, कृपा शंकर गिरी आदि पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद शुक्ला ने किया।