Wednesday, November 13, 2024
अपराधउत्तर प्रदेशबोलता कैमराविज्ञापनशिक्षास्वास्थ्य

वाराणसीः मंडुआडीह पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दिव्यांग समेत 2 मजदूरों की मौत

Top Banner

वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर मुंबई से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. मृतकों में एक लंबे समय से बीमार चल रहा दिव्यांग शामिल है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है. जीआरपी ने स्वास्थ विभाग की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दोनों मृतक मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार हुए थे. मृतक दिव्यांग मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जो अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था. वह मंगलवार रात खाना खाने के बाद सो गया था. इसके बाद बुधवार सुबह वह नहीं उठा और मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर के दौरान ही दोनों लोगों की मौत हो गई.

मृतक दिव्यांग के परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से बीमार चल रहा था, जबकि दूसरे श्रमिक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आपको बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *