Sunday, October 6, 2024
अन्य जनपददेश

विधायक के पहल पर मुख्यमंत्री ने लगभग 60 करोड रुपए के विकास कार्यों को बजट में किया शामिल

Top Banner

 

 

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

 

मनीरामसोनी/मनेंद्रगढ़

 

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 5953.0800 लाख रुपए के विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है ! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ की विधानसभा में वर्ष 2022- 23 के लिए सालाना बजट पेश किया ! मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल के द्वारा मांग किए गए विकास कार्यों में मुख्यमंत्री ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों के विकास का बजट में शामिल किया है ! मुख्यमंत्री द्वारा बजट में शामिल किए गए विकास कार्यों में ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी बूंदी नाला में पुल निर्माण कार्य लागतराशि 10.00 लाख रुपए, बेलबहरा- सिहार डाँड- गंगा मार्ग पर सुखेड़ा नदी पर पुल निर्माण कार्य लागत राशि 10.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत पारा डोल से मुकुंदपुर ओड़िया नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत राशि 10.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत पेंट्री से मन गोरा मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत राशि 10.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत नारायणपुर से धुईपानी मार्ग पर उच्च स्तरीय निर्माण लागत राशि 10.00लाख रुपए, जिला कोरिया के चिरमिरी साजा पहाड़ से मनेंद्रगढ़ चैनपुर मार्ग लंबाई 12 किलोमीटर में चौड़ा चौड़ीकरण उन्नयन कार्य पुल पुलिया सहित कार्य लागत राशि 1440.00 लाख रुपए, कांसा बहरा मार्ग के किलोमीटर 6/6 पुलिया पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत राशि 19.44 लाख रुपए, ग्राम पेंड्री अटल चौक से मटुकपुर मार्ग का निर्माण लागत राशि 800.00 लाख रुपए, मंदसौर से कुदरा मार्ग का निर्माण लंबाई 5 किलोमीटर लागत राशि 550.00 लाख रुपए, ग्राम पिंडारी से बिशुनपुर व्हाया शिवपुर बाजार पहुंच मार्ग पुलिया सहीद लंबाई 7 किलोमीटर लागत राशि 800.00 लाख रुपए, ग्राम बेल का मार से बिरनीडाँड होते हुए भुसकीडाँड तक सड़क निर्माण पुलिया सहीद लंबाई 6 किलोमीटर लागत राशि 600.00 लाख रुपए, ग्राम अखराडाँड मेनरोड से भंडारदेही पहुँच मार्ग का निर्माण लम्बाई 6 किलोमीटर लागत राशि 600.00 लाख रुपए, जेल मनेंद्रगढ़ में 3 नोट बंदी बैरकस एवं बंदी शौचालय का निर्माण लागत राशि 180.00 लाख रुपए प्रदेश के 16 जिलों में 200 नग शौचालय एवं स्नानागार निर्माण के अंतर्गत उप जेल मनेंद्रगढ़ में शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण कार्य लागत राशि 9.75 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ न्यायालय में कोर्ट रूम का निर्माण कार्य लागत राशि 1 करोड़ रुपए,
चिरमिरी न्यायालय में एक न्यायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 150.00 लाख रुपए,
व्यवहार न्यायालय परिसर मनेंद्रगढ़ में 4 नग अतिरिक्त कोर्ट रूम भवन का निर्माण कार्य लागत राशि 32.4 लाख रुपये,
गोदरीपारा चिरमिरी में कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लागत राशि 95.35 लाख रुपए,
विकासखंड खडगवा युद्ध नागपुर में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लागत राशि 95.00 लाख रुपये,
शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में छात्रावास भवन का निर्माण कार्य लागत राशि 150.00 लाख रुपए,
विकासखंड खड़गवां के रतनपुर में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य लागत राशि 75.23 लाख रुपए, विकासखंड मनेंद्रगढ़ के झगड़ा खंड में हाई स्कूल भवन का निर्माण लागत राशि 75.23 लाख रुपए, शासकीय महाविद्यालय खड़ गांव में प्रचार निवास-1प्राध्यापक निवास-2 तथा तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग आवास-2 कुल 5 आवासीय भवन का निर्माण कार्य राशि 40.68 लाख रुपये, विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ नेम मीनिंग इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत राशि 45.00 लाख रुपये,
ग्राम उदयपुर खड़ गांव में मिनी इनडोर स्टेडियम निर्माण लागत राशि 45.00 लाख रुपये के विकास कार बजट में शामिल किए गए हैं ! मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है !