Sunday, October 6, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

विधायक ने मांगा ग्रामीणों में विद्युत आपूर्ति की लॉग बुक एंट्री

Top Banner

प्रतापगढ़ । रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डा० आर०के० वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर संवेदनशील हैं । उन्होंने विद्युत वितरण खंड रानीगंज से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के गौरा, पांडेतारा, खाखापुर, तौकलपुर, दिलीपपुर, विश्वनाथगंज, सोनाही आदि उपकेंद्रों से दिनांक 15 अप्रैल 2022 से लेकर 15 जुलाई 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र में दी गई विद्युत सप्लाई की लागबुक इंट्री की प्रमाणित प्रति विद्युत विभाग से मांगा है। आपको बता दें कि लगातार अघोषित विद्युत कटौती व विद्युत के जर्जर तारों के साथ ट्रांसफॉर्मर के क्षमता वृद्धि को लेकर क्षेत्र में बड़ी समस्या है जिस पर विधायक वर्मा जी लगातार पिछली विधानसभा सत्र के दौरान विद्युत जर्जर तारों व विद्युत आपूर्ति मुहैया के लिए प्रश्न उठाए थे। विधायक वर्मा जी क्षेत्रवासियों को निर्धारित विद्युत आपूर्ति मुहैया हो उसके लिए उन्होंने आज पिछले कुछ महीनों के विद्युत आपूर्ति के लागबुक की प्रमाणित प्रतिलिपि विद्युत विभाग से मांगा है जिससे सरकार के द्वारा विद्युत आपूर्ति पर किए जा रहे दावे देखा जा सके और क्षेत्रवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति दिलाने के लिए सरकार तक ग्रामीणों की समस्या को सही आंकड़े के साथ रखा जा सके।

यह जानकारी विधायक डा० आर०के० वर्मा के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार पांडेय द्वारा दी गयी है।