Saturday, January 25, 2025
चर्चित समाचार

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन

Top Banner

प्रतापगढ़
संडवा चंद्रिका महाकाली धाम पंचखरा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया।
संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद वितरण किया गया बताया गया कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।
इस कार्यक्रम मे राहुल सिंह पूर्व प्रधान रामदेव शर्मा सांडवा चंद्रिका प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह उपाध्यक्ष केशव चंद्र मिश्र मंत्री संयोजक भोला नाथ वर्मा विवेक सिंह अभय प्रताप सिंह प्रदीप मिश्र देवेंद्र मिश्र संगम लाल अशोक मिश्र पप्पू वर्मा गामा सिंह रमेश मिश्र प्रदीप पाल राम चंद्र पाल कल्लू वर्मा अल्पेश शर्मा उत्कर्ष शर्मा विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे ।