Sunday, November 3, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

व्यय प्रेक्षक स्मिता वी नायर ने मानिकपुर में स्थापित चेक पोस्ट पर गाड़ियों का किया निरीक्षण

Top Banner

 

प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास, बाबागंज तथा कुण्डा के निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षण हेतु नामित व्यय प्रेक्षक स्मिता वी नायर (आई0आर0एस0) मोबाइल नम्बर 9151010073 द्वारा कुण्डा विधानसभा के मानिकपुर में स्थापित चेक पोस्ट पर स्वयं के द्वारा 04 से 05 गाड़ियों का निरीक्षण किया गया तथा वहॉ मौजूद सहायक व्यय प्रेक्षक तथा मजिस्ट्रेट से जानकारी प्राप्त की गयी तथा वहॉ मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। उन्होनें निर्देशित किया किया गाड़ियों की विधिवत् चेकिंग की जाये और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। व्यय प्रेक्षक के साथ लाइजन अधिकारी कमलेश चन्द्र वर्मा उप निबन्धक पट्टी तथा सहायक लाइजन अधिकारी उपस्थित रहे।