Friday, January 10, 2025
चर्चित समाचार

शराब की दुकान के विरोध में डीएम को दिया अर्जी

Top Banner

*जौनपुर।* विकास खण्ड मुफ्तीगंज के ग्राम सभा- भोगीपट्टी में उदियासन से स्थानांतरित कर खोले जा रहे देशी व विदेशी शराब की दुकान के विरोध में लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व में गांव के नागरिकों ने भारी संख्या में उपजिलाधिकारी कार्यालय केराकत का घेराव कर शराब की दुकान के विरोध में ज्ञापन सौंपा था।
विकास तिवारी का कहना है कि जहां शराब की दुकान खुल रही है, वहां से 100 मीटर की दूरी पर प्राचीन ब्रम्ह बाबा का मंदिर तथा 150 मीटर की दूरी पर स्कूल है। हमारे गांव के मध्य में आकर घनी आबादी के बीच शराब की दुकान खोलने का प्रयास आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है। यदि उक्त शराब की दुकान की स्थापना प्रशासन द्वारा जबरन हमारे गांव में कराया गया तो उसका बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव हम ग्राम वासियों पर तथा हमारी आने वाली पीढ़ी व नस्ल पर पड़ेगा।
हीरालाल प्रधान ने कहा कि शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा तथा शराब की दुकान खुलने से इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा। बड़ा दुःख हो रहा है सरकार गांव गांव बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की बजाय गांव में शराब परोसने में जुटी है। शराब की दुकान खोलें जाने को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। अतुल सिंह, विराज ठाकुर, विकास तिवारी, हीरालाल प्रधान, बोधन मिश्रा निलांचल तिवारी, माठू प्रजापति, दयाराम, साहब लाल, मनोज राय आदि उपस्थित रहे।