Wednesday, November 13, 2024
अपराध

शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने काटा प्रेमी का प्राइवेट पार्ट ।

Top Banner

कई महीने तक यौन शोषण करने के बाद जब युवक ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया तो महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से घायल कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार अपनी ही ग्राम सभा की एक महिला के साथ युवक काफी दिनों से प्रेम संबंध रखता था महिला बार.बार शादी का दबाव दे रही थी और युवक उसको हर बार कल पर टाल रहा था इस प्रेम प्रसंग की जानकारी मलिा के पति को हुई तो उसने महिला को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया । पति के फैसले को जानने के बाद महिला युवक से शादी करने हेतु ज्यादादबाव बनाने लगी परंतु युवक ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया गुस्से में महिला ने अपनेपर्स से ब्लैड निकाला और अपने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट पर बेतहासा वार करने लगी जिससे युवक घनश्याम बुरी तरह से घायल हो गया। युवक घनश्याम बुरी हालत देखकर उसे इलाज के लिए धनबाद के जिला चिकित्सालय मे ले जाया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है यह घटना संसू अहिल्यापुर के ताराटांड गांव का बताया जा रहा है घटना को अंजाम देकर महिला भागी नही बल्की खुद चलकर ताराटांड थाना पहुंची उसने थाना प्रभारी को एक तहरीर मे सारी बाते बताते हुए न्याय कि गुहार लगायी महिला के तहरीर पर पुलिस प्रथमिकी दर्ज कर महिला को न्यायलय में धारा 164 के तहत ब्यान दिलाने और मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह ले गई है थानाप्रभारी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है आवेदन के आधार पर महिला की तरफ से मामला दर्ज कर छानबिन की आरम्भ किया गया है आगे जैसा भी होगा कार्यवाही अवश्य किया जाएगा।