Sunday, October 6, 2024
अपराध

सड़क पर बने ब्रेकर ने खोल दिया हत्या का राज

Top Banner

अयोध्या, किसी ने सच ही कहा है कि पाप किसी के दबाये नही दबता किसी न किसी बहाने पाप की गठरी खुल ही जाती है जैसे जनपद अयोध्या के थाना खंडासा क्षेत्र के आजाद नगर घटौली मे अपराधियो द्वारा किया गया पाप खुद ब खुद चिखने लगा कि आपकी नजर किधर है मेरी लाश इधर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक एक बाइक पर एक पांलीथीन मे बधा गट्ठर लेकर जा रहे थे मगर सड़क पर बने ब्रेकर पर बाईक इस कदर उछली कि बाइक सवार अपने आपको सम्भाल नही पाये और गट्ठर समेत सड़क पर गीर पड़े। बाइक सवारो को बचाने के लिए स्थानीय ग्रामिणो ने भगकर गाड़ी व बाइक को उठाना चाहा मगर दुर्भाग्य से पांलीथीन से बाहर एक ब्यक्ति का हाथ निकला ग्रामिणो ने पैकट मे आदमी का हाथ देखकर डर गये और शोर मचाते हुए लोगो को बुलाने लगे। भीड़ जमा होते देख दोनो बाइक सवार बाइक तथा शव को छोड़ अपनी जान बचाकर भागने मे कामयाब रहे। सूचना पाकर मिल्किपुर सर्किल की पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा छानबीन मे शव की पहचान रूदौली कोतवाली के परसौली ग्राम सभा निवासी शाकिब के रूप मे किया गया। बाइक सवार जिस बाइक से शव को ले जारहे थे वह बाइक भी शाकिब के नाम पंजीकृत है। पुलिस तहकीकात मे पता चला है कि शाकिब झाड़-फूक का काम करता था और 4 भाई था जिसमे 3 भाईयो की मौत पहले ही हो चुकी है और पत्नी काफी दिन से लापता है। घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बाइक सवार लाश को नहर की तरफ लेकर जा रहे थे घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल एस.पी. ग्रामिण अतुल कुमार सोनकर घटनास्थल पर पहुचे, मृतक के सर पर चोट के गम्भीर निशान है। बाइक सवार जिस गाड़ी को छोड़ कर फरार हुए है उसका नम्बर यू.पी.41 ए.वाई.3546 है। एस.पी. राजकरन नैय्यर ने कहा कि अभी तक कोई भी तहरीर इस मृतक से सम्बंधित नही आया है वैसे लाश को छोड़कर भागने वाले दोनो बाइक सवारो को हिरासत मे ले लिया है खुलाशा जल्द से जल्द होगा।