सरेआम घर पर फायर कर फरार आरोपीगण चंद घण्टो में पिस्टल सहित गिरफ्तार
तौसीफ रजा की रिपोर्ट
सीमा अग्रवाल पति जितेन्द्र अग्रवाल निवासी संजय नगर ओडगीनाका थाना बैकुण्ठपुर दिनांक 23.11.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि धीरेन्द्र प्रताप सिंह व आकाश गुप्ता उर्फ सनी दोनो बुलेट मोटर सायकल से उसके घर के पास आये घर के सामने के सेड में लगे पाईप को तोड़ते हुये दरवाजे पर आ गये और पैसे की लेन देन की बात को लेकर उसे अश्लील गालियां देने लगे मना करने पर दोनो जान से मारने की धमकी दिये और धीरेन्द्र प्रताप सिंह भूतपूर्व सैनिक गुस्से में आकर अपने पास रखा पिस्टल निकाला और बगल के बंद कमरे के शटर की तरफ फायर किया बाद दोनो अपने मोटर सायकल से बैकुण्ठपुर की तरफ भाग गये फायर किये हुये सटर वाले कमरे को देखी तो सटर को बुलेट छेद करते हुये अंदर कमरे में जाकर गिरा था जहां उसका 05 वर्ष का बेटा अपने खिलौना के साथ खेल रहा था फायर किया हुआ बुलेट उसके बेटे को भी लग सकती थी कि रिपोर्ट पर थाना बैकुण्ठपुर में धारा 294, 506, 323, 447,308,34 भादवि0व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल द्वारा सक्त निर्देश दिया गया कि तत्काल हर प्रयास कर आरोपियो की गिरप्तारी करें। उनके निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा व उप पुलिस अधीक्षक श्र कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर नाकेबंदी कर आरोपियों का पता तलाश करने पर आरोपीगण हर्रापारा में मिले घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। दोनो आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सीमा अग्रवाल के पति जितेन्द्र अग्रवाल को कर्ज में पैसा दिया था जिसे मांगने पर वह नहीं दे रहा था आज भी वह अपने साथी आकाश गुप्ता उर्फ सनी के साथ पैसा मांगने गया था, जितेन्द्र अग्रवाल के घर पर नहीं मिलने से आवेश में आकर अपने पास रखे पिस्टल से बंद सटर पर डराने हेतु फायर कर दिया। अपराध में इस्तेमाल पिस्टल व बुलेट, मोटर सायकल दोनो आरोपियों के कब्जे से जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, आर० रामायण, विमल जायसवाल, धरमबेल, भानूप्रताप व सायबर सेल स्टाप प्र0आर0 नवीन दत्त तिवारी की महत्वपूर्ण योगदान रहा।