Thursday, January 23, 2025
चर्चित समाचार

सात लाख की लूट बुजुर्ग को बंधक बना कर

Top Banner

*जौनपुर।* जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थिति छताईंकला गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने पानी पीने के बहाने घर में घुसकर वृद्ध महिला को बंधक बनाकर गहने और घर के बाहर खड़ी बाइक लूट लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
शाहगंज थाना क्षेत्र के छताईंकला गांव निवासी सर्वेश सिंह उर्फ सतरु के घर उनकी मां निर्मला सिंह अकेली घर के बाहर बैठी थीं। इसी बीच बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। बताया गया है कि बदमाशों ने पहले वृद्धा से उनके पोते का नाम लेकर पूछा कि अमन है, महिला ने अपने पोते और बेटे बहू को बाहर रहने की बात बताई। बदमाशों ने वृद्धा से पानी पिलाने की बात कही। महिला पानी लेने के लिए घर में चली गई, जिसके बाद पीछे पहुंचे दो बदमाशों ने कमरे में महिला को बंधक बना लिया।
आरोप है कि महिला को असलहा से आतंकित करते हुए बदमाशों ने महिला के हाथ पैर बांधकर उनके कान का टॉप्स, हाथ में पहना कंगन उतार लिया। इसके बाद बक्से में रखे बहू के जेवरात भी लूट लिए। इसके बाद बदमाश जाते समय घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर प्रो बाइक संख्या यूपी 50 सीके 7251 भी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद महिला ने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने महिला का हाथ पैर खोले, तब उसने आपबीती बताई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
पीड़ित के मुताबिक बदमाशों द्वारा सात लाख रुपये से अधिक के जेवरात और बाइक ले गए। इस मामले में सीओ अजीत सिंह चैहान ने बताया की तीन बदमाशों ने निर्मला देवी नामक महिला को बंधक बनाकर उनका आभूषण और एक मोटर साइकिल भी साथ ले गए। मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।