सुकन्या योजना के तहत एलायंस क्लब ने नवजात बच्चियों का खुलवाया खाता,
Top Banner
UP:प्रतापगढ़ -एलायंस क्लब ने बेलकम बिटिया अभियान का किया शुभारंभ,बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एलायंस क्लब ने किया पहल, आज के दिन जन्मी 14 बेटियों के का सुकन्या योजना के तहत खोलवाया गया खाता,क्लब ने जमा की खाते में पहली किश्त,बेटियां अब अपने माता पिता के लिए बोझ नही होंगी: एलायंस क्लब डायरेक्टर रोशन लाल उमरवैश्य,CMS डॉ.रीना प्रसाद ने क्लब के कार्यों की सराहना,अब बेटियों के पढ़ाई व शादी के लिए पिता को कर्ज लेने के नही पड़े।