Monday, November 4, 2024
चर्चित समाचार

सेंट पैट्रिक मनेंद्रगढ़ मे संभागीय सेजेस खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आयोजन

Top Banner

तौसीफ राजा

एमसीबी/मनेंद्रगढ़

चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव,कलेक्टर विनय कुमार लंगेह प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन सेंट पैट्रिक एकेडमी मनेंद्रगढ़ मे जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता एमआर भगतने ने पहुंच कर संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मुआयना किया और और बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया और बच्चों की ठहरने की व्यवस्था की वहीं जिला कोरिया मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी सूरजपुर सरगुजा बलरामपुर जसपुर लगभग हजार बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया जहा बैडमिंटन कबड्डी फुटबॉल वॉली बॉल फुगड़ी 2 वर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय वा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्ग के बालक बालिकाओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में चयनित बालक बालिकाएं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर में भाग लेंगे बालक बालिकाओं की आवास व्यवस्था सेंट पैट्रिक एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या उच्चतर विद्यालय में व्यवस्था की गई !