Tuesday, September 17, 2024
चर्चित समाचार

सेवा और संस्कार हमारे परिवार की विरासत : प्रथमेश

Top Banner

प्रतापगढ़

बसपा के प्रतापगढ़ संसदीय सीट के प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र सेनानी ने कहा कि समाज की सेवा और अच्छे संस्कार मेरे खून में है। मेरे बाबा स्व. चंद्रदत्त सेनानी ने राजनीति की दशा सुधारने के लिए सरकारी नौकरी त्याग दी थी। हम राजनीति को व्यवसाय बनाने नहीं आए, बल्कि जनता का दुख-दर्द बांटने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।
गुरुवार को रानीगंज में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद जनसंपर्क में प्रथमेश ने कहा कि युवा को रोजगार देने, बेसहारा पशुओं से किसानों को छुटकारा दिलाने, कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सर्वसमाज बसपा को सपोर्ट कर रहा है। इससे मेरा उत्साह बढ़ रहा है। जनता हमारे साथ है। हर वर्ग आशीर्वाद दे रहा है। इससे विपक्षी उम्मीदवारों में खलबली है। वह जनता को गुमराह कर रहे हैं। जो अब तक मौका पाने के बाद भी प्रतापगढ़ का भला न कर सके, वह आगे क्या करेंगे, इसे वोटर समझते हैं। वह बदलाव लाने को तैयार हैं। बसपा उम्मीदवार प्रथमेश ने कहा कि गांवों में जाने पर भाजपा सरकार के विकास की पोल खुल रही है। इनकी योजनाएं कागजों पर ही हैं। तहसीलों, थानों में पब्लिक की सुनवाई नहीं हो रही है।