Wednesday, December 11, 2024
उत्तर प्रदेश

सोनभद्र:पंचायत ऑपरेटर भर्ती में CSC VLE’S को प्राथमिकता देने के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Top Banner

सोनभद्र जिले में पंचायत ऑपरेटर भर्ती मामले में उग्र हुए vale संचालक और जिला कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे गांव पंचायत स्तर पर स्थित सभी सीएससी वीएलई की सामूहिक मांग है कि पंचायत ऑपरेटर भर्ती में जो csc vle’s पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाएँ जैसे covid vaccine registration,आयुष्मान कार्ड, आर्थिक जनगणना, PMGDISHA, किसान सम्मान निधि, प्रमाण पत्र, बैंकिंग services व अन्य तमाम योजनाओं को गांव-गांव घर-घर जाकर जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं कृपया उनके साथ न्याय कर उनको इस पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में प्राथमिकता दी जाए जिनको पूर्व से ही डाटा एंट्री कंप्यूटर इत्यादि सभी का ज्ञान है व अनुभव भी है। उनका कहना है कि पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती व सहायक भर्ती में पंचायत से धांधली की संभावना हो सकती है और पंचायत सचिव और प्रधान इत्यादि अपने निकट सगे संबंधियों को प्राथमिकता देंगे और योग्य व्यक्ति पीछे ना रह जाए इसलिए हम सब csc vle’s संगठित होकर मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते है कि जो पूर्व से पंचायतवार कार्ययत सक्रिय csc vle’s को इस जगह पर नियुक्त कर हम लोगों के साथ न्याय करें जो विगत वर्षों से कुछ ही कमीशन पर सरकार की तमाम योजनाएँ का लाभ घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं इन लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीद और आशाएं थी और हैं जिसकी उम्मीद में हम लोग अब तक योजनाओं के टारगेट को पूरे दिल से करते रहे।उपस्थित जन सेवा संचालक सत्यम शुक्ल शुभम सिंह जगनारायण प्रजापति योगेश चौहान अविनाश शुक्ल चंद्र प्रकाश आदि रहें।