Wednesday, October 9, 2024
जौनपुर

स्थानीय पुलिस के दम पर जिलाधिकारी के लॉकडाउन के आदेश को ताक पर रखता है ,चाइनीस दुकानदार सोनू यादव

Top Banner

जौनपुर, इस समय जनपद जौनपुर के जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निष्पक्षता भरे कार्यशैली का पूरा जिला वाहवाही करते नहीं थक रहा है चारों तरफ उनके आदेश के विपरीत काम करने वाले किसी भी दुकानदार पर दंडात्मक कार्रवाई होने की बात आए दिन अखबार में प्रकाशित हो रही है इतना होने के बावजूद भी थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत छबीले पुर बाजार से छुनछा पुल मार्ग पर आने वाला हरखमलपुर गांव के मेन रोड पर संचालित सोनू चाइनीस सेंटर के मालिक सोनू यादव द्वारा जिला प्रशासन के लॉकडाउन को लेकर किए गए सारे आदेश को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है देखा जाता है कि जहां जिलाधिकारी के आदेशानुसार अगल बगल की सारी दुकाने शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहती हैं वही सोनू यादव की सोनू चाइनीस सेंटर चाइनीस की दुकान प्रतिदिन बेखौफ होकर सोनू यादव द्वारा खोला जाता है पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जाता बल्कि देखा जाता है कि उस चाइनीज की दुकान पर वही लोग बैठते हैं जो कानून का पालन करवाते हैं गरीब दुकानदारों की दुकानों को बंद करवाते हैं तथा उन्हें तमाम तरह के कानून बताते हैं मगर खुद ही हल्का सिपाही दरोगा स्थानीय थाने के लोग वहां बैठकर अक्सर गप्पा मारते हुए देखे जाते हैं इस सारी बातों को देखकर यह समझ में नहीं आता कि यह दुकान स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की है अथवा सोनू यादव की, थाने के पुलिसकर्मियों के इस कृत्य से अगल बगल के दुकानदारों में एक रोस व्याप्त है क्योंकि सोनू यादव की दुकान नियमित देर रात तक खुलती है और अगल-बगल की उन गरीबों की दुकान शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहती है जिनकी दुकान एक दिन बंद रहने से उनके घर में चूल्हे नहीं चलते घर में फाका कशी की नौबत आ जाती है ऐसे गरीबों की दुकानें थाना सराय ख्वाजा द्वारा बंद कराई जाती है तुरंत सोनू चाइनीस सेंटर नियमित खुलता है और कानून के रखवाले जिलाधिकारी के आदेश का पालन करवाने वाले वही पुलिसकर्मी उसी सोनू चाइनीस सेंटर पर बैठकर गप्पे मारते देखे जाते हैं