Tuesday, September 17, 2024
चर्चित समाचार

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में रिक्त सीटों के आवेदन आमंत्रित

Top Banner

एमसीबी ( मनीराम सोनी ) मनेन्द्रगढ़/28 जून 2024 स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल मनेन्द्रगढ़ ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीटों हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक छात्र/छात्राएं 27 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक दोपहर 1 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म स्कूल कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं और निर्धारित समय में जमा किए जा सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन के साथ विगत वर्ष की अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में बालक बालिकाओं हेतु कक्षावार रिक्त सीटों की संख्या इस प्रकार है । कक्षा 2री के लिए 1 सीट कक्षा 3री के लिए 1 सीट कक्षा 4थी के लिए 1 सीट कक्षा 5 वीं के लिए 2 सीट कक्षा 8वीं के लिए 2 सीट कक्षा 11वीं गणित के लिए 6 सीटें और कक्षा 11वीं जीव विज्ञान के लिए 6 सीट रिक्त है ।फार्म जमा करने की अंतिम तिथि तक रिक्त सीटों के विरुद्ध अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में पात्र छात्र/छात्राओं के मध्य लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा । लॉटरी का आयोजन दिनांक 06 जुलाई 2024 को 11:30 बजे से विद्यालय में स्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा।