सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता रथ का मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।
18 नवम्बर 2020 को पूर्वांह में तृतीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में स्थानीय आटो डीलर्स के सहयोग से कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए कोविड-19 सेे बचाव व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता रथ का मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी द्वारा उपस्थित जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं कोविड-19 से बचाव हेतु जानकारी दी गयी एवं कोविड-19 के बचाव व सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट, स्टीकर, हैण्डबिल का जनमानस में वितरण कराया गया। उक्त के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों में सद्भावना पूर्ण ढंग से हेलमेट एवं सीटबेल्ट की चेकिंग की गयी जिमसें हेलमेट व सीटबेल्ट को न पहनने वाले चालकों को सड़क सुरक्षा से जुडी हुई व कोविड-19 के बचाव की वीडियों को दिखाया गया। उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), जौनपुर एस0पी0 सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक जय सिंह, वरिष्ठ सहायक कुतुबुद्दीन, कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं कनिष्ठ सहायक अमित कुमार के साथ समस्त प्रवर्तन कर्मी मौजूद रहे।