Wednesday, October 9, 2024
चर्चित समाचार

हफीज मेमन ने सोशल मीडिया, वेब मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया

Top Banner

एमसीबी /मनेन्द्रगढ़ :जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष हफीज मेमन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सोशल मीडिया, वेब मीडिया में चल रही उन खबरों का खंडन किया है जिसमे युवक कांग्रेस मनेन्द्रगढ़ जिलाध्यक्ष को गैंगरेप का आरोपी बताया गया है, जबकि इस कृत्य से मेरा कोई लेना देना नही है कुछ न्यूज पोर्टल द्वारा युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नाम से खबरे प्रकाशित की है, जबकि उस मामले में जो आरोपी है वह नागपुर निवासी शाहनवाज अली है। जो पूर्व में युवक कांग्रेस नागपुर का नगर अध्यक्ष था, अभी वर्तमान में शाहनावज युवक कांग्रेस के कोई पद में नही है, हाल ही में युवक कांग्रेस के संगठन चुनाव के परिणाम घोषित हुए है। जिसमे मैं युवक कांग्रेस मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुआ हूं। मेरे द्वारा अभी न तो जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है न ही किसी ब्लाक व नगर कार्यकारिणी घोषित की गई है। ऐसे में शाहनवाज अली अभी युवक कांग्रेस के किसी पद पर नही है। इसके बावजूद युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गैंगरेप में गिरफ्तार शीर्षक से खबर प्रकाशित करना पूर्णतः गलत है। ऐसी खबरों से युवक कांग्रेस संगठन की छवि धूमिल होती है। युवा कांग्रेस संगठन का ऐसे
कृत्यों से कोई सरोकार नही है।हफीज मेमन जिलाध्यक्ष मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर !