Monday, November 4, 2024
अपराध

हैवानियत मे अंधे जीजा ने शादी के एक दिन पहले साली को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट

Top Banner

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहा एकतरफा प्यार में पड़े जीजा ने हैवानियत की हद पार करते हुए अपनी ही साली पर केरोसीन डालकर आग लगा दी, घटना में पीड़िता की मौत हो गई।  गौरतलब है कि पीड़िता की एक दिन बाद ही शादी होनी थी. ऐसे में जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम पसरा है।

क्या है पूरा मामला 

घटना राजनांदगांव के कोपडीह गांव की है. दरअसल आरोपी जीजा हेमलाल सेन अपनी साली मनीषा सेन से एकतरफा प्यार करता था. आज यानी कि 23 मई को मनीषा की शादी होनी थी लेकिन आरोपी उसके शादी करने से नाराज था. शादी से एक दिन पहले जीजा हेमलाल अपनी ससुराल पहुंचा. इस दौरान उसने मनीषा पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। घटना से हैरान घरवाले आनन-फानन में मनीषा को लेकर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा हेमलाल को गिरफ्तार कर लिया है. नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन का कहना है कि एक तरफा प्रेम की वजह से जीजा ने अपनी साली की हत्या की है।