Thursday, November 14, 2024
चर्चित समाचार

अजब गजब

Top Banner

 

*बेटे की दुल्हन लेने गई थी मां* …..
*बहू’ का हाथ देख हुई सन्न*…..

*बताई ऐसी बात, पलभर में बदले हालात और जज़्बात!*

दूल्हा-दुल्हन ए-दूसरे से शादी का अरमान लिए मंडप की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच दूल्हे की मां को अपनी होने वाली बहू के हाथ पर कुछ ऐसा दिखा कि वो खुद को खुश हो गई पर दूल्हे के अरमान चूर-चूर होने लगे.

*प्रतीति पाण्डेय*

आमतौर पर माता-पिता के लिए बच्चों की शादी से बढ़कर कोई दूसरा खुशी का मौका नहीं हो सकता. यही वजह है कि इसकी तैयारी महीनों से शुरू हो जाती है और एक-एक चीज़ का खूब ख्याल रखा जाता है. इतना ही नहीं मां अपने बेटे या बेटी का पार्टनर चुनने के लिए छोटी से छोटी चीज़ भी देखते हैं. हालांकि कई बार फिर भी चूक हो ही जाती है.

आज आपको पड़ोसी देश में चीन में हुई एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. वैसे तो ये मामला है बेहद दिलचस्प. शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे से शादी का अरमान लिए मंडप की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच दूल्हे की मां ने वो राज़ खोला कि पलभर में हालात और जज़्बात दोनों ही बदल गए.

*बारात लेकर आई सास, बहू को देख हुई दंग*……

चीन में एक महिला अपने बेटे की बारात लेकर शादी कराने के लिए लड़की वालों के घर आई. जब उनकी होने वाली बहू मंडप की ओर बढ़ रही थी, तभी महिला की नज़र उसके हाथ पर चली गई. लड़की के हाथ पर मौजूद एक निशान को देखकर वो बुरी तरह चौंक गई. उसने सीधा अपने समधी-समधन के पास जाकर पूछा कि बेटी उनकी अपनी है भी या नहीं? जब लड़की के घबराए मां-बाप ने बता दिया कि बेटी उन्हें सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी और उन्होंने उसे गोद लिया था, तो दूल्हे की मां खुद को संभाल नहीं पाई.

*जिसे बना रही थी बहू, वो निकली अपनी ही बेटी*..

ये सुनते ही दूल्हे की मां ने बताया कि लड़की की बायोलॉजिकल मां वही है. 20 साल पहले उसकी बेटी बिछड़ गई थी और आज मिली है. ये सुनते ही दोनों मां-बेटी एक-दूसरे के गले लग गईं. हालांकि शादी को लेकर परेशानी ये थी कि अब दूल्हा-दुल्हन, भाई-बहन हो चुके थे. ऐसे में महिला ने बताया कि उसका बेटा भी गोद लिया हुआ है. जब उसकी बेटी खो गई और मिली ही नहीं, तो उसने एक बेटा गोद लिया था. ऐसे में दोनों की शादी हो सकती है, बस अब बेटा दामाद होगा और बहू उसकी बेटी. वहां मौजूद मेहमानों ने सिर्फ शादी ही नहीं मां-बेटी के मिलने की भी खुशियां मनाईं.