अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनो कार्डधारको को 05 किग्रा0 प्रति यूनिट निःशुल्क गेहू का वितरण किया जायेगा
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि माह नवम्बर 2020 में खाद्यान्न के द्वितीय चक्र का वितरण 21 से 30 नवम्बर 2020 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनो कार्डधारको को 05 किग्रा0 प्रति यूनिट निःशुल्क गेहू का वितरण किया जायेगा, साथ ही निःशुल्क चने का वितरण प्रति राशनकार्ड 01 किग्रा0 की दर से किया जायेगा। तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया है कि वे 30 नवम्बर 2020 तक समस्त लाभार्थियों को पूर्व में जारी सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशो का पालन कराते हुए शत प्रतिशत गेहूॅ/चना का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेगें। यहां यह भी अवगत कराना है कि माह नवम्बर 2020 के द्वितीय चक्र हेतु शासन से मात्र गेहूॅ का आवंटन प्राप्त हुआ है।