Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

अमन कमेटी ने ईद मिलन समारोह का किया भव्य आयोजन तुम जमीन वालों पर रहम करो आसमान वाला तुम पर रहम करेगा – रशीद बाबा

Top Banner

उदय राज यादव

कंधई , प्रतापगढ

अमन कमेटी कंधई, हनुमानगंज में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया समारोह में शामिल मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव रशीद बाबा विशेष रूप से पहुंचे इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन अधिवक्ता जुबेर अहमद इरशाद खान महफूज हसन सद्दाम हुसैन उपस्थिति रहे राष्ट्रीय महासचिव रशीद बाबा ने सभी को ईद मिलन समारोह आयोजित करने के लिए मुबारकबाद दी आपसी भाईचारे और आपसी प्रेम का संदेश देते हुए उन्होंने कहा ईद बहुत ही पवित्र पर्व है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी एक साथ मिलकर त्यौहार मनाया जाता है और आपसी भाईचारा बनाए रखना चाहिए समारोह में आए हुए सभी एक दूसरे के गले मिलकर प्रेम का संदेश दिया सभी को सेवई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया इस कार्यक्रम का संचालक अधिवक्ता जुबेर अहमद ने किया इस कार्यक्रम के मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ एवं नौजवान साथी के साथ-साथ जिले से आए हुए पत्रकार बंधुओं में वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र सिंह उर्फ बब्लू , बब्लू राय,उदय राज यादव,राम लाल सरोज ,महफूज हसन, इरशाद खान , सद्दाम विशेष रूप से उपस्थित रहे !