Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

अलीगढ़ में ट्रिपल मर्डर

Top Banner

 

*सिरफिरे ने किसान की हत्या की, बचाने आए शख्स को जिंदा जलाया; भड़के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला!*
*अलीगढ़ :* अलीगढ़ में सिरफिरे व्यक्ति के आतंक से पूरा गांव सहम गया. सिरफिरे ने डंडे के वार पहले एक किसान की जान ले ली और उसके बेटे को मरणासन्न कर दिया. इसी दौरान किसान व उसके पुत्र की मदद को पहुंचे दूसरे किसान को मारपीट कर जिंदा जला दिया. इसके बाद महिलाओं के शोर मचाने पर सिरफिरे ने मारने के लिए उन्हें भी दौड़ा लिया. हालांकि महिलाओं के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव से निकल आए और हमलावार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पातल में भर्ती कराया है.

नूरपुर के रहने वाले धर्मपाल के मुताबिक नूरपुर के रहने वाले किसान जफर बुधवार सुबह अपने पुत्र सोनू के साथ खेत में काम करने के लिए निकले थे. आसपास के खेतों में भी लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान मेंहदी गांव का रहने वाला एक सिरफिरा युवक ने खेतों में काम कर रही महिलाओं और लोगों पर डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. सिरफिरे के अचानक हमले से डरकर लोग इधर उधर भागने लगे. इसी दौरान सिरफिरे ने जफर के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू दिया. इससे लहुलूहान होकर जफर जमीन पर गिर पड़े. यह देख जफर का पुत्र सोनू (16) पिता को बचाने दौड़ा तो सिरफिरे ने सोनू पर भी हमला कर दिया. जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बचाव में दौड़े किसान लाला को भी डंडे से मार मार कर अधमरा कर दिया और आग लगा कर लाला को जिंदा जला दिया.

धर्मपाल के अनुसार इसके बाद सिरफिरे ने खेतों में काम कर रहीं महिलाओं पर भी हमला करना शुरू कर दिया. इस पर महिलाएं चीखती चिल्लाती और शोर मचाते हुए गांव की ओर भागने लगीं. सिरफिरे की आतंक की खबर गांव में पहुंची तो काफी संख्या में लोग लाठी डंडों लैस होकर दौड़ पड़े और हमलावर को घेर कर पीटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मार से उसकी मौत पर ही मौत हो गई. हमलावर जेवर इलाके के मेंहदी गांव का रहने वाला था. मारपीट के दौरान वह धर्म विशेष का नारा भी लगा रहा था.