आजमगढ़ की जगह संभल के गुन्नौर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं अखिलेश यादव
यूपी चुनाव लड़ने का फैसला तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही कर दिया था. अब खबर है कि वे आजमगढ़ की जगह संभल के गुन्नौर से चुनावी मैदान में उतर सकते
संभल जिले का सियासी समीकरण भी ऐसा है कि यहां से अखिलेश यादव का उतरना समाजवादी पार्टी को बड़ा फायदा दे सकता है. संभल जिले में करीब 40 फीसदी मुसलमान वोटर है, जबकि शेष हिंदू वोटर है. यहां कुछ इलाकों में यादव भी प्रभावशाली हैं. मुस्लिमों में खासकर तुर्क समाज का वर्चस्व है और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क इसी समाज से आते हैं.
वैसे गुन्नौर से अखिलेश यादव का उतरना ये भी बताता है कि वे बीजेपी को सीधी चुनौती देना चाहते हैं. 2017 के चुनाव में इस सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ था. तब तब बीजेपी के अजीत सिंह उर्फ राजू यादव ने सपा के पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव को हरा दिया था. लेकिन अब सपा प्रमुख इसी सीट से ताल ठोक सकते हैं. यहां पर ये जानना भी जरूरी है कि अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ी हिंट दी थी. कहा गया था कि वे सीएम योगी से पहले चुनाव लड़ सकते हैं.