आदेश त्यागी, जिनका शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अपराधियों में खौफ
शाहगंज (जौनपुर) कोतवाली क्षेत्र में अपराध की ही सूचना मिलता रहता था, फिर वो चाहें अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार रहे हो या फिर स्मैकिये, गिरहकट, लफंगे या बेतरतीब ढंग से ई-रिक्शे नियम विरूद्व फर्राटा भरने वाले वाहन सभी पर प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आदेश त्यागी की पैनी नजर रहती है, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एकबार पुनः एक अजीब सा माहौल दिखाई देने लगा था,इसी दरमियान कोतवाली शाहगंज की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक केराकत आदेश त्यागी को मिली, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र की बिगडी व्यवस्था को सुधारने को लेकर प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आदेश त्यागी ने लगातार प्रयास जारी रखा,आज एकबार फिर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र से स्मैकिये,गिरहकट व अपराधियों से मुक्त दिखाई पड़ रहा है, प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी प्रातः से देर रात तक क्षेत्र में गस्त करना,अनाधिकृत रूप से फर्राटा भरने वाले वाहन तथा क्षेत्र में संदिग्धो पर कार्यवाई से पुलिस का खौफ साफ दिखाई पड़ रहा है, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज कोतवाली की माने तो बस स्टाप पर जो भी वाहन पार्क करेगा,उसपर कार्यवार्ई होगी,दुकानदार अपनी सीमा में ही अपनी दुकान लगाए,सड़क पर अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,