Thursday, November 21, 2024
अपराध

आन लाइन साइबर ठगी के कुल 168000/- रुपये आवेदकों के खाते में कराया गया वापस 

Top Banner

जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज के कुशल मार्गदर्शन में साइबर फ्राड आवेदिका विधवा महिला सीमा गुप्ता पत्नी स्व0 दिलीप कुमार गुप्ता निवासिनी श्रीरामपुर रोड थाना शाहगंज के आन लाइन हुये ठगी का 40000 रुपये दिनांक 03/08/2022 को कट गया था।

आवेदिका के साथ ठगी हुए 40 हजार रुपये के लिए पिछले एक वर्ष से पंजाब नेशनल बैंक का चक्कर काट रही थी, बैंक द्वारा कोई मदद न मिलने पर थक हार कर थाना शाहगंज पुलिस से सम्पर्क किया तो आवेदिका का ठगी हुआ 40000 रुपये दिनांक 04/08/2023 को आवेदिका के खाते में कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा द्वारा वापस कराया गया।

आवेदिका ने अपना कटा हुआ पैसा पाकर क्षेत्राधिकारी शाहगंज व शाहगंज पुलिस के साथ विशेष रूप से थाने में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया।

इसी प्रकार से आवेदक उमाशंकर का आनलाइन 55000 रुपये तथा मयंक अग्रवाल के 40000 रुपये तथा सोनू पुत्र सलीम के 33000 रुपये आन लाइन कटे थे जो कि थाना शाहगंज पुलिस द्वारा कुल 168000 रुपये आवेदकगणो के खाते में वापस कराया गया है।

थाना पुलिस द्वारा सचेत किया गया कि अगर किसी व्यक्ति के साथ आन लाइन ठगी होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अंदर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी और अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज करा सकता है।

पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम –
(1)-शुभम तोदी क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर।
(2)-आदेश कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जौनपुर
(3)-नीरज शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर शाहगंज जौनपुर शामिल रहें।