Friday, December 27, 2024
चर्चित समाचार

आये थे हरिभजन को,ओटन लगे कपास।

Top Banner

लखनऊ। उ0प्र0 मे निषादो के मसीहा माननीय कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की एक विपक्षियो को मदमस्त कर देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। बड़ी मजे की बात यह है कि इस वायरल तस्वीर मे के मसीहा माननीय कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पूरे आराम के साथ बैठ कर अपने मोबाइल के साथ खेल रहे है और उनके कार्यकर्ता पूरे गर्व के साथ उनका पैर दबाते हुए तस्वीर खिचवा रहे है। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को क्या पता था कि पैर दबवाते हुए खिचवायी गयी तस्वीर उनकी पूरी छीछा लेदर करके छोड़ेगी। इस वायल तस्वीर के बाद विपक्षियो ने अपने अपने कटाक्ष के बाण छोड़ना आरम्भ कर दिये है जिसमे काग्रेस ने सीधा निषाना साधते हुए कहा कि वायरल तस्वीर को देखने से यह लगता है निषाद बिरादरी के मसीहा माननीय कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कि आखो का पानी पूरी तरह से सूख चुका है।
काग्रेस ने अपने ट्वीटर के माध्यम से वायरल तस्वीर को इंगित करते हुए लिखा है कि आप सब इनको पहचान रहे होगेे , आप है मंत्री संजय निषाद। निषादो का भला करने के नाम पर आये थे मगर सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया। आपको बतादे कि इस तरह की कई तस्वीरे और व्हिडियो वायरल हो चुका है जिसमे मंत्री जी कभी आरती उतरवाते नजर आये है तो कभी पैर मे किचड़ न लगे इसके लिए गोड़ा बिछवाते हुए दिखायी दिये हैं आखिर इसी ऐसो आराम के लिए ही तो आम नागरिक मंत्री और विधायक बनना चाहता है।