Friday, December 27, 2024
अपराध

उत्तर प्रदेश: खेत में पिता को खाना देने गई 13 साल की नाबालिग से रेप, 3 महीने बाद हुआ खुलासा

Top Banner

एटा.  उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां खेत में काम कर रहे पिता को खाना देने गई 13 साल की नाबालिग के साथ एक युवक ने चाकू के बल पर जबरन दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने घर पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली. वहीं किशोरी के पेट में दर्द होने पर परिजनों को तीन माह बाद घटना की जानकारी हो सकी. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित नाबालिक की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि थाना जैथरा क्षेत्र के एक गांव की निवासी 13 बर्षीय नाबालिग किशोरी तीन महीने पहले अपने पिता को खेत पर खाना देने गई थी, लेकिन पिता वहां नहीं मिले. वहां नाबालिग को ग्राम केशरपुर निवासी रिंकू पुत्र नन्नू मिल गया. आरोप है कि उसने नाबालिग को जबरन खेत में खींचकर ले गया और चाकू के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को घटना की जानकारी दी तो जान से मार देगा.