Monday, December 23, 2024
जौनपुर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा खुटहन थाना क्षेत्र में प्रत्याशियों एवं ग्राम वासियों के साथ की गई बैठक।

Top Banner

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश द्वारा खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उदयपुर, इमामपुर में प्रत्याशियों एवं ग्राम वासियों के साथ बैठक की गई।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जनपद में आचार संहिता लागू है जिसका कड़ाई से अनुपालन किया जाय। उन्हें आचार संहिता के पालन हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान आचार संहिता के पालन के लिए शपथ दिलायी गयी। बैठक में ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला एवं खेतासराय प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।