उमाकांत पांडे ने बीजेपी सरकार पर कि तीखी प्रतिक्रिया बसपा प्रत्याशी अजय यादव के पक्ष ब्राह्मण समाज के लोगों से मतदान की अपील
प्रतापगढ़
मोब लिंचिंग मामले में उमाकांत पांडे ने बीजेपी सरकार पर कि तीखी प्रतिक्रिया रानीगंज बसपा प्रत्याशी अजय यादव के पक्ष ब्राह्मण समाज के लोगों से मतदान की अपील
और कहा कि भाजपा जाति और धर्म को टारगेट करती है जब की बहन मायावती की सरकार में सभी जाति धर्म को बराबर सम्मान मिलता था
उनके पास रोजगार व विकास के नाम पर सिर्फ जुमला है किसान सम्मान निधि की बात करते हैं पांच किलो यूरिया काट रहे हैं और रेट भी बढ़ा दिया गया यह कैसा सम्मान
रानीगंज का विकास देखना हो तो चिरकुटी से शेखुपुर वाली सड़क देख ले पांच सालों में एक भी गड्ढा नहीं भरा गया सभी दावे खोखले हैं
बसपा प्रत्याशी अजय यादव ने कहा की जनता का सम्मान हमारा सम्मान है बसपा प्रत्याशी अजय यादव फायर ब्रांड नेता दुर्गा प्रसाद सिंह बसपा राकेश प्रधान विधानसभा अध्यक्ष श्याम नारायण गौतम विनोद पाल नीरज पासी बसपा के कई सम्मानित कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे ब्राह्मण समाज के लोगों से मतदान की अपील भी की !