Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

एलायंस क्लब का मतदाता जागरूकता अभियान चला गांव की ओर

Top Banner

 

प्रतापगढ़
एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में आज क्लब के पदाधिकारी व क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में बेनीपुर, कांपा, टेकार, सरायदली आदि जगहो पर बैठक कर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।
रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि
लोकतंत्र की मजबूती और विकास के लिए मतदान करना प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। आप सबका एक-एक मत अमूल्य है शत प्रतिशत मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान में महिलाओं की भूमिका अहम है। लोगों को जागरुक करते हुए क्लब के पदाधिकारी “दादा दादी भूल न जाना मतदान करने जरूर जाना”, “25 मई को जो सोएंगे 5 साल तक रोएंगे”, “चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेदारी”, “चाचा चाची भूल न जाना मतदान करने जरूर जाना”, “पहले मतदान फिर जलपान” आदि नारे भी जोश खरोश के साथ लगा रहे थे। क्लब जिलाधिकारी महोदय के आवाहन पर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक कर रहा है। इससे जिले के गौरव के साथ लोकतंत्र भी मजबूत होगा। सभी मतदाताओं ने नारे लगाकर 25 मई को मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ दयाराम मौर्य, आनंद मोहन ओझा, सुनील कुमार सिंह, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह,राधेश्याम दीवाना, प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार, राजीव कुमार आर्य, राकेश कनौजिया, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि को मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई।